29 अगस्त 2021

TMC Job Recruitment 2021: नर्स, तकनीशियन और अन्य रिक्तियों के लिए वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

Tata Memorial Centre (TMC) Recruitment 2021: टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Memorial Centre) (टीएमसी) ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल (Homi Bhabha Cancer Hospital) और अनुसंधान केंद्र पीबीसीआर बिल्डिंग, उमंगनगर, मुजफ्फरपुर, बिहार के लिए नर्स, तकनीशियन, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक, चालक और अन्य पदों (Nurse, Technician, Senior Programme Manager, Driver & Other posts) के लिए ऑनलाइन आवेदन (online applications) आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त से 06 सितंबर, 2021 तक निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन:—
टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस / सार्वजनिक स्वास्थ्य में परास्नातक / बीएससी सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। (नर्सिंग) / जीएनएम / एसएससी / 10 वीं उत्तीर्ण / स्नातकोत्तर डिग्री / एसएससी प्लस आईटीआई (नलसाजी) अतिरिक्त पात्रता के साथ अधिसूचना में उल्लिखित है।
टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) भर्ती नौकरी 2021 अधिसूचना:—
https://ift.tt/3zu6zQV

Job Summary:—
अधिसूचना टीएमसी नौकरी भर्ती 2021: नर्स, तकनीशियन और अन्य रिक्तियों के लिए tmc.gov.in पर आवेदन करें।
अधिसूचना दिनांक : अगस्त 27, 2021
परीक्षा की तिथि : 6 सितंबर, 2021
शहर : मुजफ्फरपुर
राज्य : बिहार
देश: भारत
संगठन : टाटा मेमोरियल सेंटर


महत्वपूर्ण तिथि:—
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 31 अगस्त से 06 सितंबर, 2021
सीनियर प्रोग्राम मैनेजर/सुपरवाइजर : 31 अगस्त 2021
नर्स : 01 सितंबर 2021
ड्राइवर : 02 सितंबर 2021
असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर : 03 सितंबर 2021
तकनीशियन प्लंबर सह मेसन : 04 सितंबर 2021
तकनीशियन OT: 06 सितंबर 2021

यह भी पढ़ें:— BHEL Recruitment 2021: 27 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

रिक्ति विवरण:—
सीनियर प्रोग्राम मैनेजर/सुपरवाइजर : 01 पद
नर्स : 06 पद
ड्राइवर : 05 पद
असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर : 01 पद
तकनीशियन प्लम्बर सह मेसन : 02 पद
तकनीशियन OT : 02 पद

यह भी पढ़ें:— Punjab Police SI Answer Key 2021 : पंजाब पुलिस एसआई उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें डाउनलोड


शैक्षिक योग्यता:—
— सीनियर प्रोग्राम मैनेजर/सुपरवाइजर : एमबीबीएस/पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स के साथ तीन साल का अनुभव नर्स-बी.एससी. (नर्सिंग)/जी.एन.एम.
ड्राइवर-एसएससी/10वीं मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण।
— उम्मीदवार के पास वैध भारी परिवहन लाइसेंस होना चाहिए जो कि बस बैज हो।
भूतपूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिक कर्मियों और पूर्व पुलिस कर्मियों को वरीयता दी जाएगी।

— असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशल साइंस (MSW) में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ मेडिकल सोशल वर्क के क्षेत्र में न्यूनतम एक साल का अनुभव।

— तकनीशियन प्लंबर सह मेसन : एसएससी प्लस आईटीआई (प्लंबिंग) सरकार से 01 वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम। आईटीआई के बाद 03 साल के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान या उद्योग / वाणिज्यिक प्रतिष्ठान / अस्पतालों में नलसाजी और सिविल रखरखाव कार्यों में आईटीआई प्लस एनसीटीवीटी के बाद 02 साल का अनुभव।
— तकनीशियन (विज्ञान) एक प्रतिष्ठित संस्थान में तकनीशियन / श्वसन चिकित्सक / डायलिसिस तकनीशियन के रूप में ओटी / आईसीयू में न्यूनतम एक वर्ष के अनुभव के साथ ओटी / आईसीयू में डिप्लोमा के साथ।
— किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ओटी/आईसीयू/ रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट/डायलिसिस टेक्निशियन में एक साल का कोर्स करने वालों को वरीयता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:— UPSC Recruitment 2021 : सहायक निदेशक, कृषि अभियंता और सहायक भूविज्ञानी पदों के लिए भर्ती, ऐसे करे अप्लाई


कैसे करें आवेदन:—
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त से 06 सितंबर, 2021 तक (पदों के अनुसार) बायोडाटा, ताजा पासपोर्ट आकार की तस्वीर, पैन कार्ड के मूल दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र और सभी प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों का एक सेट साथ में लेकर जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Bp3DFF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...