नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक सैमसंग (Samsung) दुनियाभर में स्मार्टफोन के मामले में सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक है। सैमसंग समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी के साथ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में सैमसंग ने अपने दो नए फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Samsung Galaxy Z Flip3 5G लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स को असानी से फोल्ड किया जा सकता है।
भारत में प्री-बुकिंग
भारत में इन दोनों स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) आज 23 अगस्त 2021 को शाम 6 बजे से शुरू हुई है। सैमसंग ने एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग इवेंट के माध्यम से इस प्री-बुकिंग को शुरू किया। इस प्री-बुकिंग की एक खास बात यह भी है कि यह भारत की पहली लाइव प्री-बुकिंग है। इस बारे में Samsung India ने ट्वीट करके जानकारी दी।
कीमत
Samsung Galaxy Z Fold3 5G की शुरूआती कीमत 1,49,999 रुपये और Samsung Galaxy Z Flip3 5G की शुरुआती 84,999 रुपये है। इन्हें लाइव प्री-बुकिंग या https://www.samsung.com/in/samsung-now/ पर बुक किया जा सकता है।
दुनिया के पहले वॉटरप्रूफ फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स
Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Samsung Galaxy Z Flip3 5G में कई फीचर्स हैं पर सबसे खास बात यह है कि ये दोनों दुनिया के पहले वॉटरप्रूफ फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स हैं।
आइए एक नज़र डालते है इन दोनों स्मार्टफोन्स पर।
Samsung Galaxy Z Fold3 5G
आइए सैमसंग (Samsung) के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold3 5G के कुछ खास फीचर्स पर एक नज़र डाले।
- बिना फोल्ड करे इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज़ 7.6 इंच और फोल्ड करने पर डिस्प्ले साइज़ 6.2 इंच है। इसका डिस्प्ले टाइप फोल्डेबल डायनामिक एमोलेड 2X है।
- इस स्मार्टफोन में काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस डिस्प्ले प्रोटेक्शन है।
- इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क सर्विस उपलब्ध हैं।
- इस स्मार्टफोन का वज़न 271 ग्राम है।
- इस स्मार्टफोन में नैनो सिम और ई-सिम ऑप्शन्स उपलब्ध हैं।
- यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है।
- इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस स्मार्टफोन में क्वाॅलकॉम का SM8350 Snapdragon 888 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
- इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम+256 जीबी मेमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मेमोरी के दो मॉडल उपलब्ध हैं।
- इस स्मार्टफोन में 12+12+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है। फ्र॔ट कैमरे की बात की जाए तो 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा और 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा है।
- इस स्मार्टफोन में डाॅल्बी एटमाॅस और स्टीरियो स्पीकर साउंड क्वालिटी है।
- इस स्मार्टफोन में 4400 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री है। साथ ही 25W की फास्ट चार्जिंग, 11W की फास्ट वायरलैस चार्जिंग और 4.5W की रिवर्स वायरलैस चार्जिंग भी उपलब्ध हैं।
- इस स्मार्टफोन में फेस रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट सेंसर, गायरो, कम्पास, प्राॅक्सिमिटी, बैरोमीटर, एक्सेलेरोमीटर जैसे ज़रूरी सेंसर भी उपलब्ध हैं।
- यह स्मार्टफोन 3 रंगों फैंटम ब्लैक, फैंटम सिल्वर और फैंटम ग्रीन में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े - Samsung ने चीन से हटाकर Noida में लगाया कारखाना, डिस्प्ले बनाने वाला तीसरा बड़ा देश बनेगा भारत
Samsung Galaxy Z Flip3 5G
आइए सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip3 5G के कुछ खास फीचर्स पर एक नज़र डाले।
- बिना फोल्ड करे इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज़ 6.7 इंच है। फोल्ड करने पर इस स्मार्टफोन की पूरी साइज़ सिर्फ 4.2 इंच रहती है, जिससे इसे आसानी से अपनी जेब में रखा जा सकता है। फोल्ड करने के बाद इसकी कवर डिस्प्ले साइज़ 1.9 इंच रहती है।
- इस स्मार्टफोन में काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस डिस्प्ले प्रोटेक्शन है।
- इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G नेटवर्क सर्विस उपलब्ध हैं।
- इस स्मार्टफोन का वज़न 183 ग्राम है।
- इस स्मार्टफोन में नैनो सिम और ई-सिम ऑप्शन्स उपलब्ध हैं।
- यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है।
- इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस स्मार्टफोन में क्वाॅलकॉम का SM8350 Snapdragon 888 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
- इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मेमोरी के दो मॉडल उपलब्ध हैं।
- इस स्मार्टफोन में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 10 मेगापिक्सल का फ्र॔ट कैमरा है।
- इस स्मार्टफोन में डाॅल्बी एटमाॅस और स्टीरियो स्पीकर साउंड क्वालिटी है।
- इस स्मार्टफोन में 3300 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री है। साथ ही 15W की फास्ट चार्जिंग, 10W की फास्ट वायरलैस चार्जिंग और 4.5W की रिवर्स वायरलैस चार्जिंग भी उपलब्ध हैं।
- इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, गायरो, कम्पास, प्राॅक्सिमिटी, बैरोमीटर, एक्सेलेरोमीटर जैसे ज़रूरी सेंसर भी उपलब्ध हैं।
- यह स्मार्टफोन 4 रंगों फैंटम ब्लैक, क्रीम, लैवेंडर और ग्रीन में उपलब्ध होगा।
यह भी देखे - Video: सैमसंग ने सीएसआर फंड से स्वास्थ्य विभाग को भेंट की 3.25 लाख एलडीएस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3872UMY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.