आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव एडमिट कार्ड 2021 (IDBI Executive Admit Card 2021): आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 05 सितंबर 2021 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी idbibank.in से आईडीबीआई एडमिट कार्ड (IDBI Executive Admit Card download) डाउनलोड कर सकते हैं। आईडीबीआई कार्यकारी प्रवेश पत्र लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार निर्धारित लिंक के माध्यम से आईडीबीआई प्रवेश पत्र डाउनलोड (Admit Card download) कर सकते हैं।
ये उम्मीदवार नहीं दे पाएंगे परीक्षा:-
उम्मीदवारों को ऑनलाइन कॉल लेटर के बिना ऑनलाइन परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैंक 26 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) भी आयोजित कर रहा है।
आईडीबीआई प्रवेश पत्र कार्यकारी डाउनलोड लिंक :—
https://ibpsonline.ibps.in/idbirecaug21/cloea_aug21/login.php?appid=370a0083030eb8d9d586c9d302091f58
आईडीबीआई कार्यकारी परीक्षा पैटर्न:—
— प्रश्नों की संख्या : तीन खंडों में 150 प्रश्न होंगे
— रीजनिंग : 50 प्रश्न
— वर्किंग इंग्लिश लैंग्वेज : 50 प्रश्न
— मात्रात्मक योग्यता : 50 प्रश्न
— अंक : प्रत्येक खंड में 50 अंक होते हैं
— परीक्षा का समय : 1 घंटा 30 मिनट
— गलत उत्तर : प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसका गलत उत्तर दिया गया है तो उम्मीदवार को दिए गए अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काटे जाएंगे। यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है, अर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर चिह्नित नहीं किया जाता है। उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं होगा।
यह भी पढ़ें :— India Post Office Recruitment 2021 : 10वीं पास के लिए 4264 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
आईडीबीआई कार्यकारी परीक्षा केंद्र:—
कार्यकारी पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा निम्नलिखित केंद्रों अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, बेंगलुरु, बेलगाम, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, ग्रेटर कोलकाता में आयोजित की जाएगी। इनके अलावा कोच्चि, लखनऊ, मदुरै, मैंगलोर, मुंबई/नवी मुंबई/ग्रेटर मुंबई/ठाणे, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम आदि में परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें :— Teachers Recruitment 2021 : गेस्ट टीचर्स की बंपर वैकेंसी, 50,000 तक मिलेगा वेतन
920 पदों पर होगी भर्ती
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 04 अगस्त, 2021 से 18 अगस्त, 2021 तक अपनी विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों में 920 रिक्त पदों को भरने के लिए कार्यकारी पद के लिए योग्य उपयुक्त आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।
यह भी पढ़ें :— Assam TET 2021 : असम टीईटी 2021 की अक्टूबर में होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन
ऐसे करें आईडीबीआई कार्यकारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड (How to Download IDBI Executive Admit Card 2021):—
— सबसे पहले उम्मीदवार को को आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
— इसके बाद करियर सेक्शन खोलें और 'करंट ओपनिंग' पर जाएं।
— फिर (बी) अनुबंध पर कार्यकारी के लिए भर्ती अधिसूचना 2021-22' के तहत दिए गए 'ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर' पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपने खाते में लॉग इन करना होगा।
— अब आईडीबीआई कॉल लेटर डाउनलोड करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ztcvtE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.