नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टैक कंपनी गूगल (Google) ने हाल ही में अपना नया फिटनेस ट्रैकर (Fitness Tracker) Fitbit Charge 5 लॉन्च किया है। पिछले साल लॉन्च हुए Fitbit Charge 4 के बाद इस सीरीज़ का यह नया प्रॉडक्ट है। इस बारे में गूगल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी दी।
इस फिटनेस ट्रैकर के लिए भारत के साथ ही दुनियाभर के गैजेट्स लवर्स और फिटनेस के शौकीन लोग उत्साहित हैं। Fitbit ने यूट्यूब पर एक वीडियो के ज़रिए इसके कुछ खास फीचर्स भी बताएं हैं।
यह भी पढ़े - Google Tensor: 2021 के अंत तक गूगल लॉन्च करेगा अपना प्रोसेसर
Fitbit Charge 5 के मुख्य फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है गूगल (Google) के इस नए फिटनेस ट्रैकर के कुछ मुख्य फीचर्स पर।
- इस फिटनेस ट्रैकर में 1.04 इंच की कलर टचस्क्रीन है 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ है।
- यह फिटनेस ट्रैकर पिछले Fitbit Charge 4 की तुलना में 10% पतला है और इसका डिस्प्ले दोगुना ज़्यादा ब्राइट है।
- इस फिटनेस ट्रैकर में Always On मोड है।
- इस फिटनेस ट्रैकर में 20 कलरफुल वाॅच फेस भी हैं।
- इस फिटनेस ट्रैकर में बिल्ट-इन GPS है।
- इस फिटनेस ट्रैकर में 20 एक्सरसाइज़ मोड्स हैं।
- इस फिटनेस ट्रैकर में 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग की सुविधा है।
- इस फिटनेस ट्रैकर की बैट्री लाइफ 7 दिन की है और इसे चार्ज होने में सिर्फ 2 घन्टे लगते हैं।
- इस फिटनेस ट्रैकर में GLONASS, SpO2 सेंसर, ECG सेंसर, EDA सेंसर, स्लीप मॉनिटर और स्किन टेम्परेचर सेंसर भी हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए इस फिटनेस ट्रैकर में ब्लूटूथ, गूगल फास्ट पेयर और NFC हैं।
- इस फिटनेस ट्रैकर के साथ 6 महीनें की Fitbit Premium की मेंबरशिप भी मिलती है।
- यह फिटनेस ट्रैकर पानी के अंदर 50 मीटर तक वॉटरप्रूफ है।
- इस फिटनेस ट्रैकर में ऑटोमैटिक एक्सरसाइज डिटेक्शन, रियल टाइम एक्टिव जोन मिनट ट्रैकिंग, ब्रीथ रेट और मैन्सुअल साइकल ट्रैकिंग भी हैं।
- इस फिटनेस ट्रैकर को Android 8.0 या उससे ऊपर के एंड्रॉयड डिवाइस और iOS 12.2 या उससे ऊपर के iOS डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
- इस फिटनेस ट्रैकर में स्मार्टफोन नाॅटिफिकेशन्स फीचर, डू नॉट डिस्टर्ब मोड और स्मार्ट वेक अलार्म भी हैं।
- इस फिटनेस ट्रैकर में कॉन्टेक्टलेस पेमेंट्स के लिए Fitbit Pay का सपोर्ट है।
- यह फिटनेस ट्रैकर में कुछ समय के बाद एक अपडेट के ज़रिए डेली रेडीनेस स्कोर फीचर भी उपलब्ध होगा।
- यह फिटनेस ट्रैकर ग्रेफाइट+ब्लैक, प्लैटिनम+स्टील ब्लू और सॉफ्ट गोल्ड+लूनार व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा।
भारत में Fitbit Charge 5 की कीमत और खरीदने की उपलब्धता
Fitbit Charge 5 की भारत में कीमत 14,999 रुपये होगी। भारत समेत सभी देशों में 2021 के अंत तक यह फिटनेस ट्रैकर खरीदने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े - Kronos Beta: Portronics ने भारत में लॉन्च की नई फिटनेस स्मार्टवाॅच, जानिए फीचर्स और कीमत
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2URLuks
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.