15 जुलाई 2021

Asusu ने भारत में लॉन्च किए 6 लैपटॉप, कीमत 17,999 से शुरू

नई दिल्ली। भारत में ताइवान की प्रमुख टेक कंपनी आसुस ( Asus ) ने 17,999 रुपये से लेकर 24,999 रुपये की कीमत के छह नए और अनोखे क्रोमबुक लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इस समय जब बच्चे घर पर रखकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, तो इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने य़ह अच्छी पेशकश की है। साथ ही यह लैपटॉप बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस का काम करने के लिए मुफीद बताए जा रहे हैं।

बता दें कि आसुस की नई लैपटॉप रेंज में क्रोमबुक Flip C214, क्रोमबुक C223, क्रोमबुक C423 और क्रोमबुक C523 लैपटॉप्स शामिल हैं। इसके अलावा, दो अलग और नई तकनीकों से लैस आसुस क्रोमबुक C423 और C523 टच और नॉन-टच वेरिएंट में उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि नई किफायती क्रोमबुक रेंज बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो प्रदान करती है। सभी लैपटॉप्स इंटेल सेलेरॉन एन-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं और क्रोम ओएस पर चलते हैं।

आसुस का कहना है कि क्रोमबुक फ्लिप C214 लैपटॉप को खासकर स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह 360-डिग्री कन्वर्टिबल टच-स्क्रीन डिस्प्ले, डुअल कैमरा के साथ आता है। इसमें एक ऑटोफोकस कैमरा भी शामिल होता है। इस लैपटॉप को टैबलेट मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही ये लैपटॉप मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।

वाजिब कीमत में पेश किए गए

आसुस क्रोमबुक C223 नई रेंज में सबसे सस्ता मॉडल है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी है। इसके बाद आसुस क्रोमबुक C423 नॉन-टच वेरिएंट 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही आसुस क्रोमबुक C523 का नॉन-टच मॉडल 20,999 रुपये में ख़रीदा जा सकेगा।

सुस क्रोमबुक C423 और C523 के टच वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 24,999 रुपये रखी गई है। साथ ही आसुस क्रोमबुक फ्लिप C214 लैपटॉप 23,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

आसुस क्रोमबुक C214 and C223 लैपटॉप 11.6 इंच के एलईडी डिस्प्ले के साथ 1366x768 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन, 16:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ उपलब्ध होंगे। कंपनी के मुताबिक क्रोमबुक C523 में 16:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाली 15.6 इंच का एलईडी फुल-एचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है, जबकि नॉन-टच वेरिएंट में टच स्क्रीन क्षमता को हटाकर बाकी स्क्रीन का साइज़ और फीचर्स वैसे ही हैं।

क्रोमबुकC214, C423 और C523 64GB स्टोरेज के साथ आते हैं, जबकि C223 में 32GB स्टोरेज का ऑप्शन है। सभी मॉडल 4GB RAM को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए, सभी मॉडल टाइप-ए पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक ऑडियो जैक के साथ आते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ep3XLD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...