SSC GD Constable Notification 2021 : देश में तेजी से फैल रही महामारी के चलते कई प्रतियोगी परिक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जिनके बीच एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें भी टलती जा रही थी। अब काफी लंबे समय के इंतजार के बाद से जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। 25 मार्च से इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होना था, जिसे कोरोना मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब संभावना ये जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक आयोग की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है। स्थिति के समान्य होते ही आयोग अपनी अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा।
एसएससी की भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी होना था। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया और अभी तक इस भर्ती के लिए अधिसूचना नहीं जारी की गई है। कर्मचारी चयन आयोग की वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच होना हैं।
शैक्षणिक योग्यता
जीडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं अभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न
इन पदों पर ली जाने वाली परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड पर होगी जिसमें 100 नम्बर के प्रश्नों को हल करना होगा। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी/हिंदी से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का लिए 1.30 घंटे निर्धारित किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vvaBWv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.