DSSSB Teaching & Non Teaching Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB ) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( TGT ), सहायक शिक्षक , पटवारी, हेड क्लर्क और पटवारी सहित शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के 7236 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। डीएसएसएसबी ( DSSSB ) ने इन पदों में योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 25 मई से 24 जून के बीच 2021 के बीच आवेदन जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर भर्ती से संबंधित प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड, आवेदन कैसे करें और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
दिल्ली सरकार के इस भर्ती अभियान के तहत शिक्षा विभाग, दिल्ली नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली नगर निगम और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में कुल 7236 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 24 जून 2021 तक या उससे पहले अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ताजा अपडेट के लिए डीएसएसएसबी ( DSSSB ) की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
DSSSB Teaching & Non Teaching Recruitment 2021
कुल 7236 पदों में से 6358 रिक्तियां टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए हैं। 554 रिक्तियां सहायक शिक्षक प्राथमिक और सहायक शिक्षक नर्सरी के लिए हैं। 278 रिक्तियां जूनियर सचिवीय सहायक एलडीसी के लिए हैं। इसके अलावा 50 काउंसलर, 12 हेड क्लर्क और 10 पटवारी के लिए है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 25 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून 2021
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 24 जून 2021
डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
DSSSB Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 मई से 24 जून 2021 के बीच डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र की एक प्रिंट कॉपी आगे के लिए अपनी पास जरूर रख लें।
Read More: SHS Bihar Recruitment 2021: एमओ के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
Web Title: DSSSB Teaching And Non Taching Recruitment 2021 Notification
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bDG9SS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.