06 मई 2021

AIIMS Raebareli Recruitment 2021: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

AIIMS Raebareli Recruitment 2021: स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली ने सीनियर रेजिडेंट्स ( SRs ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 07 मई 2021 को सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इन पदों पर एमफिल/पीएचडी, एमएस/एमडी पास युवा आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, जाति और पारिश्रमिक सहित अन्य जानकारी रायबरेली एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsrbl.edu.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।

AIIMS Raebareli Recruitment 2021

महत्वपूर्ण तिथि

वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि 07 मई 2021

स्थान - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली)

सीनियर रेजिडेंट पदों का विवरण

अनेस्थिसियोलॉजी — 04 पद

जैव रसायन शास्त्र — 02 पद

ब्लड बैंक — 03 पद

सामुदायिक चिकित्सा — 01 पद

CTVS — 02 पद

त्वचा विज्ञान — 02 पद

ईएनटी — 02 पद

फोरेंसिक दवा — 03 पद

सामान्य दवा — 04 पद

जनरल सर्जरी — 06 पद

कीटाणु-विज्ञान — 05 पद

तंत्रिका-विज्ञान — 02 पद

न्यूरोसर्जरी — 04 पद

& Gyane — 02 पद

हड्डी रोग — 03 पद

नेत्र विज्ञान — 01 पद

विकृति विज्ञान — 03 पद

बच्चों की दवा करने की विद्या — 03 पद

बाल चिकित्सा सर्जरी — 03 पद

औषधि — 01 पद

पीएमआर — 02 पोस्ट

मनोचिकित्सा — 01 पद

रेडियोलोजी — 06 पोस्ट

टीबी और छाती — 02 पोस्ट

यूरोलोजि — 04 पद

आवेदन कैसे करें

पात्र और इच्छुक व्यक्ति 07 मई 2021 को डायरेक्ट वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आयु, योग्यता, अनुभव और जाति के प्रमाण पत्र के साथ अपना संक्षिप्त बायोडाटा, पीपी साइज फोटो, आवेदन पत्र, प्रो-फॉर्म संलग्नक, भी अपने साथ लाएं। दस्तावेज़ का सत्यापन मंगलवार से शुक्रवार तक किया जाएगा जो 04 मई 2021 से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एम्स, रायबरेली (यूपी) में होगा। इसके बाद उसी दिन शाम 03:00 बजे से योग्य उम्मीदवार का साक्षात्कार होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ekpllA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...