06 मार्च 2021

SSC MTS 2019 Result : एमटीएस भर्ती 2019 के फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

SSC MTS 2019 Result : कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2019 की मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। आयोग ने शनिवार को दो समूहों में रिजल्ट जारी किया। 18-25 वर्ष के आयु वर्ग में 7474 जबकि 18-27 आयु वर्ग में 1518 कुल 8992 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अनारक्षित श्रेणी में 4223, ओबीसी 2638, ईडब्ल्यूएस 745, एससी 677 व एसटी में 709 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। एसएससी एमटीएस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का डाइरेक्ट लिंक निचे भी दिया गया है।

Click Here For Check SSC MTS Result 2019

आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है, "चयन सूची में कुछ उम्मीदवार हैं, जिनकी उम्मीदवारी क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अनंतिम रूप से रखी गई है। संबंधित विभागों के उम्मीदवार ऐसे उम्मीदवारों की योग्यता की पूरी तरह से जांच करेंगे, जो उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव जारी करने से पहले पूरी तरह से जांच करेंगे।" । चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 10 मार्च को एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

Read More: विभिन्न विभागों में निकली बंपर नौकरियां, जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

एसएससी ने परीक्षा में गड़बड़ी के शक में 607 अभ्यर्थियों का परिणाम रोक लिया है और शेष 8385 की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। जिन अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है, उनकी ओएमआर शीट की जांच कराई जाएगी। चयनित एवं अचयनित अभ्यर्थियों के अंक 10 मार्च को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, जो कि 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। आयोग ने पेपर 2 के परिणाम में 20,902 अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए चयनित किया था। सत्यापन आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में किया गया। एक अभ्यर्थी को डिबार करने के कारण उसका रिजल्ट तैयार नहीं किया गया है।

Read More: प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य के पदों पर निकली भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन

1.20 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था पेपर 2
आयोग ने पेपर-1 के रिजल्ट के आधार पर पेपर-2 के लिए 1,20,713 अभ्यर्थियों को चुना था। 26 नवंबर 2019 को हुए पेपर-2 में 96,478 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा 20 से 22 अगस्त, 2019 तक आयोजित की गई थी। पेपर- 1 का परिणाम 5 नवंबर को घोषित किया गया था और 11 नवंबर को एक अतिरिक्त परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें 1,20,713 उम्मीदवार पेपर 2 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य थे। SSC MTS पेपर -2 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 96478 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। एसएससी ने 30 अक्टूबर, 2020 को एसएससी एमटीएस के लिए पेपर -2 परीक्षा परिणाम घोषित किया था, जिसमें 20902 उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन दौर में उपस्थित होने के लिए योग्य थे। उनमें से, 8992 ने डीवी राउंड पास किया है।

Read More: शिक्षक के 1894 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, फटाफट करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sYVJP4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...