05 मार्च 2021

यूपी लोक सेवा आयोग ने 337 पदों पर निकालीं वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के जरिए कुल 337 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन 05 मार्च 2021 से शुरू हो चुके हैं. जो अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके हैं और हिंदी/अंग्रेजी की टाइपिंग जानते हैं, उनके लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. कमीशन ने इन भर्तियों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Click Here For Download Official Notification

महत्वपूर्ण तिथियां
इन पदों के लिए 05 मार्च 2021 से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 1 अप्रैल 2021 है. अभ्यर्थियों को 1 अप्रैल तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख 05 अप्रैल 2021 है. फिलहाल परीक्षा की तारीख निश्चित नहीं हुई है।

Read More: विभिन्न विभागों में निकली बंपर नौकरियां, जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

Read More: प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य के पदों पर निकली भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन


जरूरी शैक्षणिक योग्यता
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थियों को हिंदी टाइपिंग (25 शब्द प्रति मिनट) व अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है।


आवेदन शुल्क व उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 125 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 65 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के अलावा ई-चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।


ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए योग्य कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश सर्विस सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं. यहां आपको आवेदन फॉर्म व उससे संबंधित जरूरी जानकारी मिल जाएगी. इस वेबसाइट पर आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kNw8pD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...