06 फ़रवरी 2021

WhatsApp की तरह Telegram में भी हाइड कर सकते हैं Last Seen, जानिए कैसे

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में है। लोग इसकी प्राइवेसी पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं। इस बीच व्हाट्सएप के यूजर्स दूसरी मैसेजिंग ऐप्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध के बीच Telegram की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है। इसके यूजर्स बेस में तेजी से वृद्धि हो रही है। टेलीग्राम के फीचर्स भी लोगों को पसंद आ रहे हैं और लोग इस ऐप पर ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। टेलीग्राम में भी व्हाट्सएप जैसे कुछ फीचर्स हैं। व्हाट्सएप की तरह टेलीग्राम में भी यूजर्स को अपना 'लास्ट सीन' हाइड करने का ऑप्शन मिलता है।

ऐसे हाइड करें 'लास्ट सीन'
अगर आप भी व्हाट्सएप छोड़कर टेलीग्राम पर शिफ्ट हो गए हैं तो हम आपको बता रहे है कि कैसे आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन में टेलीग्राम ऐप ओपन करें। इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर में हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद मेन्यू में दिए गए ऑप्शंस में से सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको 'लास्ट सीन' का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करेंं।

यह भी पढ़ें—WhatsApp पर भारी पड़ सकते हैं Telegram के ये गजब के फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल

telegram_2.png

इनमें से कर सकते हैं सेलेक्ट
'लास्ट सीन' ऑप्शन में जाने पर आपको कुछ और ऑप्शंस नजर आएंगे। इनमें से आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपका 'लास्ट सीन' देख सकता है या कौन नहीं। इसमें आप एवरीवन वाले डिफॉल्ट सेटिंग को माय कॉन्टैक्ट्स या नोबडी में चेंज कर सकते हैं। सभी से लास्ट सीन हाइड करने के लिए आपको 'नोबडी' सेलेक्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें—जानें सच्चाई, क्या अब Telegram App के लिए देने पड़ेंगे पैसे

आप भी नहीं देख पाएंगे इनका लास्ट सीन
इसके बाद आपको राइट साइड में चेक मार्क पर क्लिक करना होगा। यहां आपको एक मैसेज दिखाई देगा। इस मैसेज में लिखा होगा कि जिन यूजर्स के साथ आप लास्ट सीन शेयर नहीं कर रहे हैं, आप भी उनका लास्ट नहीं देख पाएंगे। हालांकि, अनुमानित लास्ट सीन जरूर दिखाई देगा। इसके बाद आप ओके पर क्लिक करें और आपका लास्ट सीन हाइड हो जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cK9yvZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...