RSMSSB ECG Technician Result 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में उपस्थित दर्ज करवाई थी, वे परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। भर्ती में 195 पदों पर 763 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अस्थाई रूप से सूचीबद्ध किया है।
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ईसीजी टेक्नीशियन के 195 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 177 और अनुसूचित क्षेत्र के 18 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 6 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने व फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई।
Read More: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में कई अभ्यर्थियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदनों को स्वीकार करते हुए उन्हें भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया था। नॉनटीएसपी के 177 पदों पर 724 व टीएसपी के 18 पदों पर 39 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है। जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सूचना दे दी जाएगी। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को पदों के अनुसार मेरिट के जरिए नियुक्ति दे दी जाएगी।
Read More: कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए आवेदन सहित पूरी डिटेल्स
साल 2020 में मिली थी मंजूरी
जून 2020 में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ECG टेक्नीशियन के इन 195 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन पदों पर सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने का प्रस्ताव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्त विभाग को भेजा गया था।
वित्त विभाग के 18 अक्टूबर, 2019 को जारी राजकीय मितव्ययता परिपत्र के अनुसार रिक्त पदों को भरे जाने के लिए वित्त विभाग और कार्मिक विभाग की पूर्व सहमति लेना आवश्यक है। सीएम गहलोत ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे अत्यावश्यक प्रकरण मानते हुए ECG टेक्नीशियन के 195 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है।
Read More: HAL सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई
Read More: स्टोर सुपरवाइजर और लैब असिस्टेंट सहित अन्य के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZH0rEI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.