17 फ़रवरी 2021

MP Police Constable Admit Card 2021: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

MP Police Constable Exam Date 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है। विभाग के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। लाखों कैंडिडेट्स ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए नामांकन किया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी मार्च के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा से संबंधित सभी जरुरी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

Click Here For Official Notice

कुल 4 हजार पदों पर होगी भर्ती
बोर्ड ने पिछले महीने कांस्टेबल (जी.डी.) के 3862 और कांस्टेबल (रेडियो) के 138 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 18 से 33 वर्ष के अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। इन पदों पर महिला और पुरुष दोनों ने आवेदन किया है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी थी। वहीं फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तारीख 15 फरवरी थी। इन पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए थे।


प्रदेश के प्रमुख शहरों में होगा एग्जाम सेंटर
विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश के कई शहरों में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें राज्य की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडव, गुना, दमोह, सिधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट शामिल हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अपने परीक्षा केंद्र के बारे में पता चल पाएगा।


यहां मिलेगी लेटेस्ट अपडेट
भर्ती की लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा समेत तमाम जानकारी आपके मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/2LtiDsh पर दी गई है। यहां आपको पिछले महीने जारी किया गया नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा। आप एडमिट कार्ड आने तक भर्तियों से संबंधित लेटेस्ट अपडेट वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जो लोग इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए लेटेस्ट अपडेट्स से जुड़े रहना काफी जरूरी है। अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, ताकि उनका पुलिस में जाने का सपना पूरा हो सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dnax5S

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...