16 फ़रवरी 2021

Amazon पर रिव्यू देखकर खरीदते हैं प्रोडक्ट तो हो जाइए सावधान, फर्जी रिव्यू से जुड़ा यह मामला हैरान कर देगा

आमतौर पर लोग जब ई—कॉमर्स वेबसाइट से या ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ते हैं। रिव्यू देखकर यूजर्स तय करते हैं कि प्रोडक्ट कैसा है और लोगों ने उसके बारे में कैसे कमेंट्स दिए हैं। ऐसे में अगर आप भी रिव्यू पढ़कर प्रोडक्ट खरीदते हैं तो सावधान हो जाएं। फर्जी रिव्यू का ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअअल, ई—कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट्स फर्जी रिव्यू बेच रही हैं। इन फर्जी रिव्यू के लिए ये कंपनियां लोगों को पैसों के साथ कई अन्य तरह के लालच भी देती हैं। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी फर्जी रिव्यू से जुड़े इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

5 पाउंड प्रति रिव्यू
ब्रिटेन के एक कंज्यूमर ग्रुप विच का कहना है कि अमेजन पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट फर्जी रिव्यू बेच रही हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विच को मिली जानकारी के आधार इन नकली रिव्यू की कीमत 5 पाउंड प्रति रिव्यू होती है। बल्कि कुछ वेबसाइट तो थोक में फर्जी रिव्यू बेचती हैं। इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी पता चला है कि ये वेबसाइट नकली रिव्यू के बदले लोगों को फ्री में प्रोडक्ट देने का वादा भी करती हैं।

amazon_2.png

थोक में रिव्यू खरीदने के पैकेज
वहीं इस मामले में अमेजन के प्रवक्ता का कहना है कि हम नकली रिव्यू को हटाते रहते हैं और ऐसे काम में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं। वहीं कंज्यूमर ग्रुप विच द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार, विक्रेता इन नकली रिव्यू को 15 पाउंड में खरीद सकते हैं, जबकि थोक में रिव्यू खरीदने के पैकेज 620 (50 रिव्यू) पाउंड से शुरू होते हैं, जो कि 8,000 पाउंड (1,000 रिव्यू) तक जा सकते हैं।

पहले भी सामने आ चूके ऐसे मामले
बता दें कि पिछले साल भी इस तरह क फर्जी रिव्यू का मामला सामने आया था। उन रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कुछ चीनी कंपनियां पैसे देकर अपने सामानों का फर्जी रिव्यू Amazon पर करा रही थीं। एक रिव्यू करने वाले व्यक्ति ने तो करीब तीन महीने में ही फर्जी रिव्यू करके कम से कम 19 लाख रुपये कमा लिए थे। रिपोर्ट में बताया गया था कि टॉप रिव्यूअर्स पैसे लेकर Amazon पर 5 स्टार रेटिंग दे रहे थे। पहले वे प्रोडक्ट खरीदते थे और फिर अमेजन पर 5 स्टार रेटिंग देते थे। बाद में उन्हें कंपनियों की ओर से पैसे रिफंड कर दिए जाते थे, कई बार साथ में उन्हें अन्य तोहफे भी मिलते थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3b5WD5c

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...