27 जनवरी 2021

Oppo ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन Oppo A55, जानिए कीमत व फीचर्स

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के इस बजट 5जी स्मार्टफोन को Oppo A55 5G के नाम से बाजार में उतारा गया है। इसे कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। बात करें Oppo A55 5G के फीचर्स की तो कंपनी ने कम कीमत में इस स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचस दिए हैं। इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही Oppo A55 5G में कंपनी ने बैटरी भी 5000 एमएएएच पॉवर की दी है।

कीमत
बात करें Oppo A55 5G की कीमत की तो कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। Oppo A55 5G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18,000 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन को ब्रिस्क ब्लू और रिदम ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

फीचर्स
बात करें ओप्पो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले का पैनल एलसीडी है। साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन को मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर रन करता है। Oppo A55 5G 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी काड की सहायता ये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें—Oppo ने लॉन्च किया Reno 5 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में

oppo2.png

कैमरा
Oppo A55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ स्लो मोशन, टाइम लैप्स, सुपर टेक्स्ट, अल्ट्रा क्लियर जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें—फिर सस्ता हुआ Oppo A12: जानिए नई कीमत, मिलेगी 4,230mAh की बैटरी और कई खासियत

कनेक्टिविटी फीचर्स
बात करें इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की तो इसमें Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.1 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cfefhh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...