22 दिसंबर 2020

सरकारी नौकरी: 1473 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

UPPSC Lecturer Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता के 1473 पदों पर भर्ती निकाली है। यह वैकेंसी UPPSC की तरफ से उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

UPPSC Lecturer Notification 2021 के तहत जारी की गई 1473 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2020 से शुरू हो जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 22 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 जनवरी 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 18 जनवरी 2021

रिक्तियों का विवरण
लेक्चरर (जीआईसी) के पदों की संख्या- 991
लेक्चरर (जीजीआईसी) के पदों की संख्या- 482

किसी वर्ग में कितने पद
1473 रिक्त पदों में से 991 पद पुरुष संवर्ग के हैं। इनमें से 400 पद अनारक्षित, 98 पद ईडब्लूएस, अन्य पिछ़डा वर्ग के 265, अनुसूचित जाति के लिए 210 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 18 पद हैं। इस क्रम में महिला संवर्ग के 482 पदों में 203 पद अनारक्षित, ईडब्लूएस के 42, अन्य पिछड़ा वर्ग के 130, अनुसूचित जाति के 101 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 6 पद आरक्षित हैं।

वेतनमान
लेक्चरर (जीआईसी) और लेक्चरर (जीजीआईसी) के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 47600 रुपये से 151100 रुपये प्रति माह तक मिलेगा. ये वेतनमान लेवल-8 के आधार पर होगा।

आयु सीमा
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। आयु की गिनती एक जुलाई 2020 तक के आधार पर होगी। हालांकि, दिव्यांगजन के लिए आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है।

योग्यता
आयोग के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास संबंधित सब्जेक्ट में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड या एलटी डिप्लोमा का होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया
लोक सेवा आयोग की ओर से पहली बार लेक्चरर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। यानी उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा ही देनी होगी, इसके लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।

आवेदन शुल्क
Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 225 रुपये
SC/ST/Ex-S वर्ग के उम्मीदवारों के लिए - 105 रुपये
दिव्यांगजनों के लिए- 25 रुपये



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rjZJK8

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...