13 नवंबर 2020

Samsung ने लॉन्च किया Exynos 1080 प्रोसेसर, 200MP कैमरा सपोर्ट सहित मिलेंगी ये खूबियां

सैमसंग ने अपना नया मोबाइल प्रोसेसर Samsung Exynos 1080 को लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर को 5nm EUV प्रोसेस-बेस्ड चिप के रूप में पेश किया है, जो कि 5जी सपोर्ट के साथ आती है। सैमसंग का यह प्रोसेसर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तक को सपोर्ट करता है। यह मिड रेंज प्रोसेसर है और 5एनएम आधारित प्रोसेसर है। यह 32 प्लस 31 एमपी सेंसर को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है। इसमें 60एफपीएस पर 4के रिजॉल्यूशन तक के वीडियो को फिल्माया जा सकता है।

मिलेगी बेहतरीन स्पीड
कंपनी ने एक बयान में बताया कि बेहतरीन इंटरनेट और शानदार कनेक्शन के अनुभव का मजा कभी भी और कहीं भी लें। एक्सिनॉस 1080 के इंटीग्रेटेड मॉडम में कंटेंट को डाउनलोड करने, स्ट्रीमिंग के लिए, फास्ट लोडिग के लिए स्पीड के एक नए स्तर को शामिल किया गया है, जिसमें रूकावट नाममात्र की होगी। वहीं इसके डिस्प्ले की बात करें, तो यह चिपसेट 90 हर्ट्ज या फुल एचडी प्लस पैनल से 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें—Samsung का QLED 8K Tv खरीदने पर फ्री मिलेगा 1 लाख का यह स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स

samsung_2.png

फीचर्स
एक ट्रिपल-क्लस्टर डिजाइन के साथ पेश यह चिपसेट एक ऑक्टा-कोर सीपीयू कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल करता है, जहां कॉर्टेक्स-ए 55 कोर के साथ चार कॉर्टेक्स-ए78 कोर को भी जोड़ा गया है। इनमें से कॉर्टेक्स-ए78 2.8 गीगा हर्ट्ज, जबकि अन्य 2.6 गीगा हर्ट्ज पर रन कराया जाता है। साल 2021 की शुरुआत में इस चिपसेट के आने की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि सैमसंग ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी है कि एक्सिनॉस चिपसेट को विवो स्मार्टफोन के साथ पहले लॉन्च कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें—Samsung ने लॉन्च किया 2,23,000 रुपए का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy W21 5G, जानें फीचर्स

कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए एक्सिनॉस 1080 में 5G NR Sub-6GHz, 5G NR mmWave, एलटीई, Wi-Fi (802.11ax), ब्लूटूथ 5.2 और एफएम रेडियो सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड जीपीएस, ग्लोनास, BeiDou और गैलिलियो सपोर्ट आदि भी मिलता है। मैमोरी और स्टोरेजी की बात करें, तो Exynos 1080 में LPDDR5 और LPDDR4x रैम के साथ-साथ UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3plAJ4p

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...