26 नवंबर 2020

Nokia 8000 4G और Nokia 6300 4G, जानें इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में

HMD Global Nokia ने अपने दो 4जी फीचर फोन Nokia 8000 4G और Nokia 6300 4G लॉन्च कर दिए हैं। बता दे कि नोकिया के ये दोनों मोबाइल फीचर फोन हैं। हालांकि Nokia 8000 4G को नई डिजाइन में लॉन्च किया है, जो दिखने में काफी कूल लग रही है। इन दोनों फोन की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि रूस के ब्लॉग के अनुसार की मानें तो यह फीचर फोन Nokia 8000 4G और Nokia 6300 4G रूस में प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

कीमत
Nokia के इन दोनों फीचर फोन की कीमत की बात करें तो Nokia 8000 4G फीचर फोन को रूस में RUB 7,500 (लगभग 7,300 रुपए) में लॉन्च किया गया है। वहीं Nokia 6300 की कीमत RUB 5,000 (लगभग 4900 रुपए) रखी गई है। खास बात यह है कि नोकिया के ये दोनो फीचर फोन KaiOS पर आधारित हैं। इनमें यूजर्स को WhatsApp, गूगल मैप्स और असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इनमें Wi-Fi hotspot भी मिलेगा।

Nokia 6300 4G फीचर्स
Nokia 6300 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड न्यूमैरिक कीपैड दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 210 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन में 512MB RAM के साथ आएगा।

फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 1500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यूजर्स को इसमें VGA रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही यह डिवाइस Google Assistant और Google Maps सपोर्ट के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें—भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बंपर उछाल, सितंबर तिमाही में हुई 5.43 करोड़ शिपमेंट, जानिए किसका रहा दबदबा

nokia2.png

Nokia 8000 4G फीचर्स
वहीं Nokia 8000 4G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। नोकिया 6300 के मुकाबले इसमें फीचर्स ज्यादा अच्छे दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि फ्रंट में कैमरा नहीं मिलेगा। इस फोन में Snapdragon 210 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें—लॉन्च हुआ देश का सबसे सस्ता मोबाइल, कीमत मात्र 699 रु, स्मार्टफोन पर भेज सकते हैं मैसेज और फोटो

इसके अलावा इसमें 512MB RAM और 4GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को MicroSD card की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 1500mAh की बैटरी लगी है। इसमें भी गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप का सपोर्ट मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fCASfc

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...