27 नवंबर 2020

108MP कैमरे के साथ Redmi Note 9 5G सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में

स्मार्टफोन निर्माता चाइनीज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपनी Redmi Note 9 में 5G सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। शाओमी ने ये दोनों स्मार्टफोन अपने घरेलू मार्केट यानि चीन में लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को Redmi Note 9 5G और Redmi Note 9 Pro 5G के नाम से पेश किया गया है। ये नए 5जी स्मार्टफोन की डिजाइन Redmi Note 9 4G सीरीज से अलग है। इन 5जी स्मार्टफोन्स में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 'पंच-होल' डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। डिजाइन में भी ये दोनों फोन एक जैसे हैं।

Redmi Note 9 Pro 5G के फीचर्स
Redmi Note 9 Pro 5G में 6.67 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4,820mAh की बैटरी लगी है। Redmi का यह फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करता है।

कैमरा
Redmi Note 9 Pro 5G की सबसे खास बात है इसका कैमरा। इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 108MP का है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ और मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है।

यह भी पढ़ें—Redmi के इस स्मार्टफोन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 मिनट में बिके एक लाख हैंडसेट

redmi_2.png

कीमत
Redmi Note 9 Pro 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB + 256GB में में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB RAM मॉडल की कीमत CNY 1599 (लगभग 18,000 रुपए) है। वहीं 8GB RAM + 128GB वेरिएंट को CNY 1799 (लगभग 20,000 रुपए) में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB की कीमत CNY 1999 (लगभग 22,000 रुपए) है।

Redmi Note 9 5G की कीमत
शाओमी के दूसरे 5जी फोन Redmi Note 9 5G को भी तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 6GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1299 (लगभग 14,500 रुपए) है। वहीं 8GB RAM+ 128GB वेरिएंट को CNY 1499 (लगभग 16,500 रुपए) में लॉन्च किया गया है। वहीं 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1699 (लगभग 18,500 रुपए) है।

यह भी पढ़ें—OPPO लाया कमाल का फीचर, आपके शेड्यूल के हिसाब से चार्ज होगी स्मार्टफोन की बैटरी

Redmi Note 9 5G के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा लगा है। फोन को पॉवर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fCApK5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...