23 अक्तूबर 2020

कम कीमत और शानदार फीचर्स से लैस ZTE V2020 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

फेस्टिव सीजन के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए—नए स्मार्टफोन्स बाजार में लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने भी अपना एक 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे ZTE V2020 5G के नाम से लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की शिपमेंट 25 अक्टूबर से शुरू होंगी।

कीमत
ZTE V2020 5G की कीमत की बात करें तो चीन में इसे 1,399 Yuan की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 15,415 रुपए है। इस स्मार्टफोन को सिंगल कलर वेरिएंट ग्रेडिएंट ब्लू कलर में पेश किया गया है। कम कीमत में कंपनी ने इस 5जी स्मार्टफोन में अच्छे फीचर्स दिए हैं।

यह भी पढ़ें—Apple ने जारी किया ios 14.1 अपडेट, आपके iphone में बदल जाएंगे ये फीचर्स

zte2.png

ZTE V2020 5G के फीचर्स
बात करें ZTE V2020 5G के फीचर्स की तो इसमें 6.53 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। ZTE का यह 5जी स्मार्टफोन 'पंच होल' डिजाइन में उपलब्ध होगा। इसमें स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल्स का है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 8 GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें—Samsung लाएगी तीन नए Foldable Smartphone, जानिए कैसे फीचस मिलेंगे इनमें!

कैमरा
ZTE V2020 5G के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। साथ ही फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4,000mAh बैटरी दी है। सिक्योरिटी के लिए इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचस की बात करें तो इसमें 5G / 4G ड्यूल सिम सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, USB–C, 3.5mm ऑडियो जैक फीचर्स शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HtlK75

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...