23 अक्तूबर 2020

iphone 12 Pro और iphone 12 प्री-आर्डर शुरू, प्री-बुकिंग पर बचा सकते हैं 34 हजार रु तक

iphone निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही एक वर्चुअल इवेंट में series iphone 12 लॉन्च की थी। अब भारत में iphone 12 Pro और iphone 12 प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हैं। Apple India ने शुक्रवार को इस बात का ऐलान किया। यूजर्स आज से ही आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 के लिए प्री-आर्डर दे सकते हैंं। बता दें कि 2020 में लाइनअप प्री-ऑर्डर पर जाने वाले आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो भारत में पहले डिवाइस हैं, जो 30 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।

ईएमआई की सुविधा
आईफोन 12 की प्री-बुकिंग पर कंपनी ऑफर भी दे रही है। आईफोन 12 को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को ईएमआई की सुविधा मिलेगी। आईफोन 12 को यूजर्स 5,637 रुपए ईएमआई प्रति माह में खरीद सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स इसे ट्रेड-इन के साथ 47,900 रुपए में भी इसे खरीद सकते हैं। नए आईफोन 12 को खरीदने के लिए ग्राहक एप्पल ट्रेड के साथ 22,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें—Apple ने जारी किया ios 14.1 अपडेट, आपके iphone में बदल जाएंगे ये फीचर्स

iphone_2.png

आईफोन 12 प्रो पर ऑफर
आईफोन 12 प्रो पर कंपनी ईएमआई की सुविधा दे रही है। इस फोन को 10,110 रुपए प्रति माह की ईएमआई पर बुक किया जा सकता है। वहीं ट्रेड-इन के साथ यह आईफोन 85,900 रुपए में उपलब्ध है। ट्रेड-इन के साथ आप इस आईफोन पर 34,000 रुपए तक बचा सकते हैं। दोनों आईफोन की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें—Samsung लाएगी तीन नए Foldable Smartphone, जानिए कैसे फीचस मिलेंगे इनमें!

कीमत
बता दें कि भारत में आईफोन 12 के 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है। वहीं 128जीबी और 256जीबी इंटरनल मेमोरी वाले आईफोन 12 की कीमत क्रमश: 84,900 रुपए और 94,900 रुपए है। वहीं आईफोन 12 प्रो की कीमतों की बात करें तो इसके 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है। वहीं 256जीबी और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले आईफोन 12 क्रमश: 1,29,900 रुपए और 1,49,900 रुपए में उपलब्ध होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37DqKAP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...