ई—कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज से Big Diwali Sale शुरू हो गई है। इस दिवाली सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट की यह सेल 4 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर 45 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। हम आपको बताते हैं इस सेल में किस स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिलेगा।
70 हजार का LG G8x मिलेगा 24,900 में
फ्लिपकार्ट की बि दिवाली सेल में LG G8x स्मार्टफोन बहुत सस्ते में मिलेगा। इस स्मार्टफोन पर 45 हजार तक का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि LG G8x की वास्तविक कीमत 70,000 रुपए है लेकिन सेल में आप इसे मात्र 24,990 रुपए में खरीद सकते हैं। यह फोन 3 नवंबर को सेल में उपलब्ध होगा। यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें डबल स्क्रीन मिलेगी। सेल में इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में लेने पर इस पर 14,350 रुपए का और फायदा हो सकता है। इस फोन नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें—7 हजार का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं मात्र 549 रुपए में, जानिए कैसे, मौका सिर्फ 4 नवंबर तक
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+
सैमसंग के गैलेक्सी नोट 10+ पर ग्राहकों को 25 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि यह डील लिमिटेड पीरियड के लिए होगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में अप इस फोन पर 14,350 रुपए तक का एक्स्ट्रा फायदा ले सकते हैं 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन को 9,445 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
रियलमी नार्जो 20 प्रो
रियलमी नार्जो 20 प्रो पर फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में 3 हजार रुपए मिलेगा। डिस्काउंट के बाद इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए होगी। वहीं नो कॉस्ट ईएमआई में यह फोन 2500 रुपए प्रति माह में खरीदा जा सकता है। इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 14,350 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें—Amazon से ऑर्डर किया Redmi 8A Dual स्मार्टफोन, बॉक्स खोलकर देख तो उड़ गए होश
वीवो V20
वीवो का यह फोन सेल के दौरान 24,990 रुपए में मिलेगा। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने में 14,350 रुपए तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। बता दें कि इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mvhCCy
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.