01 सितंबर 2020

Nokia 5.3 आज भारत में पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। HMD Global ने पिछले महीने यानी अगस्त में लॉन्च हुए Nokia 5.3 स्मार्टफोन को आज पहली बार सेल के लिए पेश किया जाएगा। ग्राहक फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन को ग्राहक Charcoal, Cyan और Sand कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Nokia 5.3 स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन में डेडिकेटेड Google Assistant बटन की सुविधा दी गयी है।

Realme C12 आज खरीदने का खास मौका, कीमत 8,999 रुपये, जानें ऑफर्स

Nokia 5.3 का कैमरा

Nokia 5.3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में आपको स्मॉल नॉच के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32JZHQ9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...