01 सितंबर 2020

स्पेस तकनीक: ब्रहस्पति ग्रह के मॉडल से प्रेरित यह घड़ी चुंबक से चलने वाले मनकों से बताती है समय

सौरमंडल (Solar System) के सबसे बड़े और खूबसूरत ग्रह ब्रहस्पति (Jupitor) की डिजायन को अब कलाई घड़ी (Wrist watch) के रूप में ढाला गया है। ब्रहस्पति के अंग्रेजी नाम ज्यूपिटर की तर्ज पर ही इस घड़ी का नाम भी ज़ीइरो (Ziiro) रखा गया है। इस घड़ी में समय देखने के लिए अंकों, बिंदुओं और हाथों से चाबी भरने की भी जरुरत नहीं है। पारंपरिक घडिय़ों में घंटे और मिनट को दो अलग-अलग कांटो से प्रदर्शित किया जाता है जो बिना खास गियर-मैकेनिज्म के काम ही नहीं करते। लेकिन जर्मनी और हांगकांग के इंजीनियर्स की बनाई इस खास घड़ी में समय दिखाने के लिए कांटो की जगह छोटी स्टील की बॉल (Magnetic Stainless Steel Balls) का इस्तेमाल किया गया है जो एक खास हाइड्रोलिकली सिस्टम द्वारा दबाव दिए जाने पर घड़ी के कांटों की तरह चलते हैं।

स्पेस तकनीक: ब्रहस्पति ग्रह के मॉडल से प्रेरित यह घड़ी चुंबक से चलने वाले मनकों से बताती है समय

घड़ी के डायल को भी खास क्रिस्टल से बनाया गया है जो 41 मिमी स्टेनलैस स्टील से बना है। यह घड़ी पानी में 30 मीटर (करीब 100 फीट) गहराई तक पानी में सुरक्षित रहेगी। कंपनी का कहना है कि घड़ी के डायल में बाहर की ओर बनी स्टील की बॉल घंटे को और अंदर की ओर लगी छोटी स्टील बॉल मिनट को दर्शाती है। यह दोनों बॉल रेनाटा 371SR 920 SW बैट्री से चलती हैं। यह घड़ी चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती कीमत करीब 15 हजार (199 डॉलर) है।

स्पेस तकनीक: ब्रहस्पति ग्रह के मॉडल से प्रेरित यह घड़ी चुंबक से चलने वाले मनकों से बताती है समय

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31OKX3w

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...