01 सितंबर 2020

वोकल फॉर लोकल: स्मार्ट गमला जो घर बनाए स्वच्छ, नारियल के पत्तों से बनाए स्ट्रा

प्रकृति को ध्यान में रखकर देश में युवाओं ने ऐसे उत्पाद बनाए हैं जो इको फ्रेंडली और पर्यावरण प्रदूषण से लडऩे में कारगर हैं। दिल्ली में हर साल जहरीली हवा में सांस लेने से सैकड़ों लोग फेफड़ों के रोग से जूझ रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए आइआइटी कानपुर के युवा उद्यमी संजय मौर्या ने अपने स्टार्ट-अप के तहत ऐसे 'स्मार्ट गमले' बनाए हैं जो मात्र 20 मिनट में कमरे में मौजूद हानिकारक धूलकणों को सोखकर हवा को स्वच्छ कर देते हैं। इन गमलों में पौधे लगाने पर ये स्मार्ट फ्लावरपॉट पौधों में मौजूद प्राकृतिक वायु शोधन प्रक्रिया (Natural Air Purification) को बढ़ा देता है जिससे वे ज्यादा तेजी से काम करने लगते हैं। Delhi जैसे सघन आबादी वाले शहरों में घरों में किचन गार्डन (Kitchen Garden) बनाना आसान नहीं है। ऐसे में ये गमले घर में स्वच्छ हवा का स्रोत बन सकते हैं।

वोकल फॉर लोकल: स्मार्ट गमला जो घर बनाए स्वच्छ, नारियल के पत्तों से बनाए स्ट्रा

ऐसे काम करता है स्मार्ट पॉट
संजय ने बताया कि ये स्मार्ट बायो-फिल्टर गमले पौधों की जड़ों में हवा को अवशोषित कर प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को शुद्ध करते हैं। यह गमला पौधों की इसी क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है। इसके बाद शुद्ध हवा को गमला वापस कमरे में छोड़ देता है। इस प्रक्रिया में करीब 20 मिनट का समय लगता है। 10 गमले मिलकर एक छोटे घर को पूरी तरह स्वच्छ हवा दे सकते हैं। एक गमला 15 मिनट में करीब 200 वर्ग फीट तक हवा को स्वच्छ बनाने के लिए काफी है।

वोकल फॉर लोकल: स्मार्ट गमला जो घर बनाए स्वच्छ, नारियल के पत्तों से बनाए स्ट्रा

प्लास्टिक प्रदूषण रोकेगा नारियल स्ट्रा
भारत में हर साल करीब 25 हजार टन से भी ज्यादा प्लास्टिक कचरा निकलता है लेककिन इसमें से केवल 9 फीसदी ही रिसाइकिल हो पाता है। इस परेशानी को समझते हुए बेंगलुरू के 51 वर्षीय प्रोफेसर साजी वर्गीस ने पारियल के पत्तों से स्ट्रा बनाए हैं, ताकि प्लास्टिक के उपयोग कम किया जा सके। दक्षिण भारत के अलावा भारत के अन्य हिस्सों में भी नारियल के पेड़ बहुतायत में पाए जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इनका कई तरह से उपयोग किया जाता है। दो साल की मेहत के बाद साजी ने नारियल के इन पत्तों से सस्ते और इको फे्रंडली स्ट्रा बनाए हैं। 3 रुपए में 10 स्ट्रा की कीमत के चलते जल्द ही उन्हें ऑर्डर भी मिलने लगे। हाल ही उन्हें 10 देशों से करीब 2 करोड़ स्ट्रा बनाने का ऑर्डर भी मिला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GhvS21

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...