27 अगस्त 2020

Samsung Galaxy Watch 3 की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स व कीमत

नई दिल्ली। Samsung Galaxy Watch 3 की बिक्री से शुरू हो गयी है। Galaxy Watch 3 को Samsung Opera House, Samsung.com और ई-कॉमर्स से खरीद सकते हैं। Galaxy Watch 3 को 41mm साइज और 45mm साइज वेरिएंट के साथ ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी दिया गया है। Galaxy Watch3 41mm वेरिएंट Mystic Bronze और Mystic Silver कलर और 45mm वेरिएंट Mystic Silver और Mystic black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Watch 3 की कीमत

Galaxy Watch 3 के 41mm ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपए और 4G वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपए है। वहीं Galaxy Watch 3 के 45mm ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 32,900 रुपए और 4G वेरिएंट की कीमत 38,990 रुपए रखी गयी है। Galaxy Watch 3 के प्री-बुकिंग पर ब्लूटूथ के 41mm वेरिएंट पर 4,500 रुपए का कैशबैक और 45mm वॉच पर 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch 3 स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Watch 3 का 45mm वेरिएंट 1.4 इंच सर्कुलर डिस्प्ले है और 41mm वेरिएंट में 1.2 इंच का डिस्प्ले है। वॉच में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। Samsung Galaxy Watch 3 में atmospheric pressure sensor, GPS antennae, light sensor, touchscreen and speakers जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Redmi Note 9 की दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानें कीमत व फीचर्स

Samsung Galaxy Watch 3 के बैक में प्रेशर वेंट और हर्ट रेट सेंसर और स्पीड मॉनिटरिंग फीचर दिया गया है। Samsung की नई विरयरेबल्स 5ATM और IP68 वाटर और डस्ट रजिस्टेंस सर्टिफिकेट के साथ है। वॉच में Tizen OS का सपोर्ट मिलेगा। वॉच 1GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। वॉच में सैमसंग का ही Exynos 9110 ड्यूल कोर प्रोसेसर मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34E49CS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...