24 अगस्त 2020

Samsung Galaxy A51 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A51 को नए कलर वेरिएट के साथ भारत में लॉन्च किया है। ग्राहक अब स्मार्टफोन को Haze Crush Silver कलर में खरीद सकेंगे। इससे पहले फोन Prism Crush White, Prism crush black और prism crush कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा था। यानी अब फोन को चार कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। Samsung Galaxy A51 के 6GB रैम व 128GB स्टोरज वेरिएंट को 23,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 26,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy A51 Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है और इसमें सपीड के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

Samsung Galaxy A51 Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर एफ/ 2.0 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप हैं। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

Samsung Galaxy Note 20 Series कल भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत

बता दें कि Research Organization Strategy Analytics की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही में ग्लोबली सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में पहले नंबर पर गैलेक्सी ए51 4जी वेरिएंट है। फोन के 6 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेचे गए हैं। इस स्मार्टफोन को इस साल जनवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3laQQzr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...