21 अगस्त 2020

ट्रिपल कैमरे के साथ OPPO A53 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन OPPO A53 लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया मार्केट में पेश किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य देशों में भी उतारेगी। कंपनी ने OPPO A53 को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत Rp 2,499,000 ( करीब 12,700 रुपये) रखी गयी है, जिसमें 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। ग्राहक फोन को इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे।

OPPO A53 के स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A53 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल है और फोन 90H रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर भी दिया गया है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Lava Pulse लॉन्‍च, चंद सेकेंड्स में चेक कर सकेंगे हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर

OPPO A53 कैमरा

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा व तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर्स कैमरा मौजूद हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34lWCse

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...