25 अगस्त 2020

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Gionee K3 Pro लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। Gionee K3 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB व 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इसकी कीमत क्रमश: 699 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपए) और 799 चीनी युआन (करीब 8,600 रुपए) रखी गयी है। इस स्मार्टफोन को जेड ग्रीन और Pearl व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Gionee K3 Pro की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600 X 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गया है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।

लॉन्चिंग से पहले Nokia 5.3 की कीमत का खुलासा, जानें Specifications

Gionee K3 Pro का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को Gionee K3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दो सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31qmWiK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...