नई दिल्ली: मोटोरोला ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite को कम कीमत के साथ खरीदने का आज खास मौका है। इस फोन को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इस हैंडसेट को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा है, जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। इस वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 8,999 रुपये रखी गयी थी। दरअसल, इस महीने ही फोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।
Moto G8 Power Lite ऑफर्स
इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart पर 5 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि ये इसका लाभ लभी मिलेगा जब SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर फोन खरीदते हैं। इसके अलावा RuPay डेबिट कार्ड से फर्स्ट प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने व EMI पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
Moto G8 Power Lite स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (729x1600 पिक्सल) है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में स्पीड के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर ( MediaTek Helio P35 processor ) का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोन के बैक हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
POCO M2 Pro की आज दोपहर 12 बजें Flipkart पर बिक्री, जानें ऑफर्स
Moto G8 Power Lite कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Moto G8 Power Lite में 5,000 एमएएच की दी गयी है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास फीचर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 164.94x75.76x9.2 मिलीमीटर है और वजन 200 ग्राम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30cc5bS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.