WBHRB Recruitment 2020 : पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (West Bengal Health Recruitment Board) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से मेडिकल ऑफिसर (विशेषज्ञ) (Medical Officer (Specialist)) आवेदन आमंत्रित किए हैं। WBHRB Recruitment 2020 के तहत कुल 1 हजार 371 पदों को भरा जाएगा। पद अस्थायी हैं, लेकिन भविष्य में इन्हें स्थाई किया जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 29 जून (रात 8 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।
WBHRB Recruitment 2020 for Medical Officer (Specialist) : रिक्ति विवरण
कुल पद 1371
पद का नाम
General Medicine : 162
General Surgery : 168
Gynaecology and Obst : 121
Anaesthesia : 226
Ophthalmology : 93
Otorhinolaryngology : 92
Dermatology : 07
Pathology : 49
Biochemistry : 61
Microbiology : 05
Paediatrics Medicine : 141
Orthopaedics Surgery : 103
Oncology : 07
Radiodiagnosis : 102
Psychiatry : 03
Medicolegal : 31
मांगी गई शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए मांगी गई शैक्षिक योग्यता के लिए वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
WBHRB Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
सभी उम्मीदवारों को तय फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट www.wbhrb.in पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई करना होगा।
-आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
-आवेदन करने क लिए यहां क्लिक करें
आवेदन फीस
उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन फीस के रूप में 210 रुपए अदा करने होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3di1H5I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.