01 जून 2020

TBSE 10वीं व 12वीं की परीक्षा अपडेट: त्रिपुरा में लंबित बोर्ड परीक्षा फिर से हुई स्थगित

TBSE 10th, 12th exam update: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने 30 जून तक लॉकडाउन के मद्देनजर 5 जून से शुरू होने वाली 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के लंबित पेपरों को स्थगित कर दिया है। यह दूसरी बार है जब राज्य में लॉकडाउन की घोषणा के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

टीबीएसई के अध्यक्ष भाबतोष साहा ने बताया कि बोर्ड ने मई में त्रिपुरा सरकार के परामर्श से परीक्षाओं को दोबारा आयोजित किया था।

उन्होंने कहा कि परीक्षाएं 5 जून से 11 जून के बीच होनी थीं।

साहा ने कहा कि हमने 5 जून से कक्षा 10 और 12 के लंबित पत्रों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली थी। अब, हमें फिर से तारीखों को फिर से पूरा करना होगा।

लॉकडाउन के पहले चरण से पहले, कई पेपरों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, जबकि कई पूरी नहीं हो सकीं।


कक्षा 10 के लिए, भौतिक विज्ञान और जीवन विज्ञान के लिए लंबित परीक्षाएं क्रमशः 5 जून और 6 जून को होनी थीं।


कक्षा 12 के छात्रों को 5 जून को संस्कृत और सांख्यिकी की परीक्षा, 6 जून को अर्थशास्त्र, 8 जून को मनोविज्ञान, 9 जून को अरबी और संगीत, 10 जून को भूगोल और 11 जून को गृह प्रबंधन और गृह नर्सिंग और पोषण विषय की परीक्षाएं होनी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gBgPOe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...