27 जून 2020

RPSC ने 9 भर्ती परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (आरपीएससी) (RPSC) ने 9 भर्ती परीक्षाओं और विभिन्न पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार का टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर (गृह) भर्ती 2016 के लिए साक्षात्कार 8 जुलाई से शुरू होंगे। इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी 2019 (public relation officer 2019), उप प्रधानाचार्य या अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान), ग्रुप सर्वेयर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी (food security officer) और जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती (junior legal officer recruitment) के लिए भी साक्षात्कार 8 जुलाई से शुरू होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। इसके अलावा, आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए 9 भर्ती परीक्षाओं (nine recruitment exams) के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं ज्यादातर चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए होंगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

इन पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा
-पशु चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 (पशुपालन) (Veterinary Officer screening test 2019 (animal husbandry)) : 2 अगस्त

-लाइब्रेरियन ग्रेड ढ्ढढ्ढ स्क्रीनिंग टेस्ट 2109 (भाषा और पुस्तकालय विभाग) (Librarian grade II screening test 2019 (language and library dept)  ) : 2 अगस्त

-व्याख्याता स्कूल परीक्षा 2018 (Lecturer school exam 2019) : 4 से 7 अगस्त

-सहायक प्रोफेसर (व्यापक विशेषता चिकित्सा शिक्षा विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 (Assistant Professor (broad speciality medical education dept) : 11 अगस्त

-मूल्यांकन अधिकारी नियोजन विभाग स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 (Evaluation officer planning dept screening test 2020) : 23 अगस्त

-उप कमांडेंट (गृह सुरक्षा विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 (Deputy commandant (home security dept) screening test 2020) : 23 अगस्त

-Senior Demonstrator (medical education dept) screening test 2020 : 13 से 17 सितंबर

-एसीएफ और वन रेंज अधिकारी जीआर-ढ्ढ-2018 : 20 से 27 सितंबर

-सहायक प्रोफेसर (सुपर स्पेशलिटी) (चिकित्सा शिक्षा विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 : 13 से 14 अगस्त

डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BJof28

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...