28 अप्रैल 2020

Lockdown: Xiaomi प्रोडक्ट्स Pre-Order के लिए उपलब्ध, यहां से करें बुक

नई दिल्ली: देशभर में 24 मार्च से लेकर 3 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी है। इस बीच सिर्फ जरूरी सामानों के अलावा अन्य सभी चीजों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। ऐसे में अगर आप गैजेट्स या फिर स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है, क्योंकि शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए प्री-ऑर्डर सर्विस ( Xiaomi Taking Pre Orders in Lockdown ) शुरू की है। इसके तरह ग्राहक शाओमी का कोई भी प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं।

शाओमी प्रोडक्ट के प्री-बुकिंग के लिए एमआई.कॉम ( Mi.com Pre Orders ) पर जाना होगा, क्योंकि कंपनी सिर्फ यही पर सभी ऑर्डर ले रही है। आप जैसे ही https://www.mi.com/in/ पर जाएंगे यहां आपको एक पेज पर मैसेज दिखाई देगा, जिसपर लिखा हुआ है कि हम अभी सिर्फ प्री-ऑर्डर ले रहे हैं।

Tata Sky Lockdown Offer: बिना रीचार्ज के यूजर्स 2 महीने Free में देखें TV

बता दें कि Redmi Note 9 Pro Max को मार्च में लॉन्च किया गया है, लेकिन अभी तक भारत में फोन की पहली सेल लॉकडाउन के चलते नहीं हो पायी है। ऐसे में इस फोन के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि कंपनी अभी Note 9 Pro Max की प्री-बुकिंग नहीं ले रही है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और इसमें Triple Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। स्पीड के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर रन करता है। इस फोन में NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 9 Pro Max में फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला f/1.89 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5-मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा व चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से 11 घंटे PUBG खेल सकते हैं और 210 घंटे लगातार गाने सुन सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y9atip

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...