
नई दिल्ली: भारत सरकार की ओर से स्मार्टफोन्स पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसका असर साफ स्मार्टफोन बाजार पर देने को मिल रहा। Xiaomi ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अब स्मार्टफोन के लिए ग्राहकों को ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। साथ ही शाओमी ने जानकारी दी है कि मोबाइल की नई कीमत ट्विटर पर शेयर कर दी जाएगी। वहीं ओप्पो इंडिया की तरह से ट्विटर पर कोई पोस्ट नहीं किया गया है, लेकिन मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ओप्पो स्मार्टफोन्स की नई कीमत अपने अकाउंट पर शेयर की है।
मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश ने ट्वीट करके ओप्पो स्मार्टफोन की नई कीमत शेयर की है। इस पोस्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन्स की कीमत में 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये का प्राइस हाइक मिला है। अगर बात करें एंट्री लेवल स्मार्टफोन Oppo A1k तो अब इसकी कीमत 7,990 रुपये हो गयी है, जो पहले 7,490 रुपये रखी गयी थी यानी इसमें 500 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। Oppo Reno 3 Pro की कीमत में 2000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है यानी अब फोन को 31,990 रुपेय में बेचा जाएगा, जबकि लॉन्चिंग कीमत 29,990 रुपये रखी गयी थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dLyFNa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.