नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते सोशल मीडिया पर कई तरह की फर्जी खबरें वायरल हो रही है। इसी को देखते हुए व्हाट्सऐप ने लगाम लगाने के लिए फॉरवर्ड मैसेज फीचर में बड़ा बदलाव करते हुए मैसेज फॉरवर्डिंग को सिर्फ एक तक सीमित कर दिया। इसके बाद फॉरवर्ड होने वाले Viral WhatsApp Messages में 70 फीसदी की कमी आई है।
कंपनी ने दी जानकारी
इसकी जानकारी व्हाट्सएप ने देते हुए कहा कि तेजी से फॉरवर्ड होने वाले Whatsapp Fake Messages में 70 फीसदी की कमी आई है। ये कमी फीचर अपडेट करने के महज दो हफ्ते के अंदर देखने को मिली है। जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई मैसेज पांच बार से अधिक बार फॉरवर्ड करते हैं तो कंपनी उसे हाईली फॉरवर्डेड मैसेज में गिनती है।
लॉकडाउन Xiaomi प्रोडक्ट्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध, यहां से करें बुक
इससे पहले आई थी 25 फीसदी की कमी
इससे पहले कंपनी ने साल 2018 में पहली बार मैसेज फॉरवर्डिंग पर लगाम लगाई थी, जिसके बाद किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को ही फॉरवर्ड कर सकते थें। इसके बाद फॉरवर्ड मैसेज में 25 फीसदी की कमी देखी गयी थी। गौरतलब है कि कंपनी अपने ऐप में यूजर्स की सुविधा को देखते हुए हर दिन नए फीचर्स पर काम कर रहा है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W4SJBZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.