03 अप्रैल 2020

अब आपके बोलने से चलेगी वॉशिंग मशीन, मोबाइल में डाउनलोड करें ये ऐप

नई दिल्ली: शाओमी ने Mijia Internet Washing Machine ( इंटरनेट वॉशिंग मशीन ) ऐंड ड्रायर 1C चीन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी कीमत 2099 युआन (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है। इस की सेल चीन में 9 अप्रैल से शुरू होगी। ये 10 किग्रा कैपेसिटी के साथ है और इसमें कंट्रोल पैनल में एबीएस इंजेक्शन मॉड्यूलिंग और थिन वॉल लाइट ट्रांसमिशन सॉल्यूशन दिया गया है।

इसकी खासियत है कि इस वॉशिंग मशीन को आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। यानी अपने आवाज से इस वॉशिंग मशीन को दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए Mijia App को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप मशीन को अपनी आवाज से कंट्रोल करेंगे। इस ऐप से मशीन के मोड्स और फंक्शंस को सेट कर सकते हैं। स्मार्ट वॉशिंग मशीन में आप अपने फेवरिट वॉशिंग मेथड्स को सेव कर सकते हैं। इसका कॉन्सटैंट टेंपरेचर कंट्रोल कपड़ों को सुखा देता है और बिना आयरन किए सॉफ्ट भी बनाए रखता है।

गौरतलब है कि हाल ही में शाओमी ने भारत में अपने स्मार्टफोन को महंगा करने का ऐलान किया है। शाओमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि GST को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है, जिसकी वजह से हमने अपने प्रोडक्ट की कीमत में इजाफा करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि नई कीमतें आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। शाओमी इंडिया के सीईओ मनु कुमार जैन कहा कि कंपनी हार्डवेयर्स पर 5 फीसदी से कम प्रॉफिट मार्जिन पर काम कर रही है। ऐसे में फोन की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R6OQe5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...