02 मार्च 2020

Xiaomi Mi A3 के लिए Android 10 अपडेट जारी, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन के लिए Android 10 अपडेट जारी कर दिया गया है। कंपनी इस अपडेट को मिड फरवरी में रोल ऑउट करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अपडेट में समय लग गया । इस अपडेट का सॉफ्टवेयर वर्जन 11.0.7.0.QFQMIXM है और इसकी साइज 1.3 GB है। अगर यूजर्स को इस अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर फोन को अपडेट कर सकते हैं। फोन को अपडेट WiFi के जरिए कनेक्ट करके ही करे। इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस और जेस्चर पहले से काफी बेहतर हो जाएगा। साथ ही इस अपडेट में सिस्टम वाइड डार्क मोड , नेविगेशन जेस्चर, प्राइवेसी, इंप्रूवमेंट्स, इंप्रूव्ड डिजिटल वेलबीइंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

Xiaomi Mi A3 स्पेसिफिकेशंस

Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन दिया गया है और इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रिनो 610 का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन को नॉट जस्ट ब्लू, मोर दैन वाइट और काइंड ऑफ ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Mi A3 कैमरा व कीमत

फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Mi A3 में 3.5mm जैक भी दिया गया है। Mi A3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें शाओमी ने इस फोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wZDbXn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...