RBSE 12th 10th 8th and 5th Class Exams 2020: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर वायरल हुई खबरों को लेकर सरकार ने एक्शन लिया। स्वयं शिक्षा मंत्री को स्पष्टीकरण देना पड़ा। मामला राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं और राजस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट्स- Rajasthan DIET) की 5वीं 8वीं परीक्षाओं का है। इनको लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें व मैसेज वायरल हो रहे हैं। इन खबरों को राजस्थान सरकार ने फर्जी करार दिया है। फर्जी खबरों में 10वीं और 8वीं की परीक्षाओं के 16 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से प्रारंभ होने की बात कही जा रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि 5वीं की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में आयोजित होंगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने इन सभी खबरों को फर्जी करार दिया है।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा- 'यह फेक न्यूज है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।'
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बोर्ड समेत सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। फिलहाल बोर्ड के परीक्षार्थियों को घर में रहकर ही शेष रहे पेपरों के अध्ययन की सलाह दी गई है।
राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 10वीं के 11.35 लाख और 12वीं के 8.67 लाख विद्यार्थी हैं। बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी और 24 मार्च को पूरी होने वाली थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो गई थी और 3 अप्रैल को पूरी होने वाली थी। बोर्ड ने शेष रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।
वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और व्यावसायिक परीक्षा के स्टूडेंट्स भी आगे की परीक्षाओं की तिथियों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3,847, प्रवेशिका में 6,972 और व्यवसायिक परीक्षा में 42,989 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UuTIMi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.