भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर सहायक पद पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार RBI सहायक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर जा सकते हैं।
RBI ने 14 और 15 फरवरी, 2020 को सहायक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने RBI सहायक प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे RBI सहायक मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। RBI 29 मार्च, 2020 (रविवार) को सहायक मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। मुख्य परीक्षा और परीक्षा के समय के प्रवेश पत्र जल्द आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
RBI पूरे देश में विभिन्न केंद्रों पर 926 सहायक रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपने आरबीआई सहायक प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं।
RBI सहायक परिणाम की जांच करने के लिए यहां क्लिक करें
उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) के लिए उपस्थित होना होगा
RBI सहायक मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) के लिए उपस्थित होना होगा। भाषा प्रवीणता परीक्षा नीचे दिए गए अनुसार संबंधित राज्य की आधिकारिक / स्थानीय भाषा में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक / स्थानीय भाषा में प्रवीणता नहीं रखने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
कार्यालयवार स्थानीय भाषा / शब्द इस प्रकार है:
अहमदाबाद - गुजराती
बेंगलुरु - कन्नड़
भोपाल - हिंदी
भुवनेश्वर - उड़िया
चंडीगढ़ - पंजाबी / हिंदी
चेन्नई - तमिल
गुवाहाटी - असमिया / बंगाली / खासी / मणिपुरी / बोडो / मिजो
हैदराबाद - तेलुगु
जयपुर - हिंदी
जम्मू - उर्दू / हिंदी / कश्मीरी
कानपुर और लखनऊ - हिंदी
कोलकाता - बंगाली / नेपाली
मुम्बई - मराठी / कोंकणी
नागपुर - मराठी / हिंदी
नई दिल्ली - हिंदी
पटना - हिंदी / मैथिली
तिरुवनंतपुरम - मलयालम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39kdIGx
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.