वे यहीं नहीं रुके थाइलैंड में गुफा में फंसे स्कूली बच्चों को बचाने वाले मुख्य रेस्क्यूअर को उन्होंने भद्दा बूढ़ा आदमी और बच्चों का दुष्कर्म करने वाले कहा था जिसके बाद उन्हें चौतरफा आलोचना और मानहानि का मुकदमा तक झेलना पड़ा था। इतना ही नहीं उन्होंने एक इंटरनेट प्रसारण के दौरान उसे रुकवा दिया जिससे NASA ने उनके खिलाफ सुरक्षा समीक्षा शुरू कर दी थी। लेकिन अब मस्क वह पुराने मस्क नहीं रह गए हैं जो हर समय विवादों और मुकद्दमों में उलझे रहते हैं। उन्होंने खुद को इन सालों में न केवल निखारा है बल्कि अपने लिए सम्मान भी अर्जित किया है। आज उनकी ऑटो कंपनी TESLA के शेयर की कीमत चौगुनी हो गई है और कंपनी का बाजार मूल्य अब GENERAL MOTORS और FORD के संयुक्त से भी अधिक है। वे मानहानि के मुकद्दमे से भी बरी हो गए हैं। इतना ही नहीं उनकी स्पेस ट्यूरिज्म की उड़ान 'SPACE X' लगातार अपनी मंजिल के करीब आता जा रहा है। इतना ही नहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी हाल ही में उनकी तुलना थॉमस एडिसन से की थी और उन्हें अमरीकी की महान प्रतिभाओं में से एक बताया था।
संयम ने बनाया शहंशाह
TWITTER पर अपने आलोचकों पर कटाक्ष करने के लिए जाने जाने वाले मस्क अब बहुत संयम बरतते हैं। मस्क को करीब से जानने वाले लोग कहते हैं कि वे लगातार खुद को सुधार रहे हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें दुनियश भर में 5करोड़ से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। उनका अधिकतर बचपन दक्षिण अफ्रीका में बीता है जहां उन्हें BULLYING का शिकार होना पड़ा। इसलिए वे किशोरावस्था में ही उत्तरी अमरीका चले आए। 2000 में बाहर होने से पहले वे PAY-PAL के सीईओ थे। उन्हें स्थापित मानदंडों को चुनौती देने में मजा आता है। उन्हें 'ये नहीं हो सकता' से चिढ़ है। उन्होंने २2001 में स्पेसएक्स की स्थापना ऐसी ही एक असंभव थ्योरी 'स्पेस ट्यूरिज्म' को कर के दिखाने के लिए की थी। आज अमरीका की स्पेस इंडस्ट्री में वे शीर्ष पर हैं। 2018 में कंपनी के कुछ प्रतिभाशाली प्रमुख अधिकारियों के कंपनी छोडऩे से उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा। लेकिन कड़ी मेहनत और अपनी काबिलियत से वे इससे भी उबर गए।
कंपनी में ही सोते थे
स्पेसएक्स के फॉल्कन रॉकेट के विंग डोर बनाने में जब उनकी कंपनी फेल हो गई तो वे बहुत अधिक चिंति हो गए। दरअसल दरवाजे इतने सख्त थे कि उन्हें फिट ही नहीं किया जा सका। तब उन्होंने दो सप्ताह कंपनी के अंदर ही बिताए और रात-दिन अपने इंजीनियर्स के साथ काम किया। यहां वे स्लीपिंग बैग्स में ही सो जाते और उठते ही फिर से काम पर जुट जाते। वे रॉकेट के पेंट से भी खुश नहीं थे। इसलिए वे लगातार कई सप्ताहों तक वर्कशॉप के पेंट सेक्शन में ही रहे और अपने हाथों से काम किया। इसी मेहनत का नतीजा था कि उन्होंने पिछले साल मार्च में अपने ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट की सफल उड़ान को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक उड़ाकर वापस सुरक्षित जमीन पर उतारने का कारनामा कर दिखाया। लेकिन अगले महीने ऐसा ही एक ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट इमरजेंसी में यान के इंजन से अलग होने की टेस्टिंग के दौरान हवा में ही विस्फोट हो गया। इससे एक बार फिर मस्क का सपना टूट गया। लेकिन उन्होंने हार तब भी नहीं मानी।
वहीं ये सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या मस्क अमरीकी अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित स्पेस तक ले जा सकेंगे? इस का जवाब भी आने वाले दो महीनों में मिल जाएगा। दरअसल, स्पेसएक्स दो अमरीकी अंतरिक्ष यात्रियों बॉब बेन्केन और डग हर्ली को अपने यान में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक ले जाने वाला है। मस्क को पूरी उम्मीद है कि वे इस बार नहीं चूकेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TtmriU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.