02 मार्च 2020

गर्मी से मिलेगी राहत, यहां AC और रेफ्रिजिरेटर्स पर मिल रहा 40% का डिस्काउंट

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट पर इन दिनों 'वॉव सैलरी डेज' ( Wow Salary Days ) सेल का आगाज हो चुका है जो कल यानी तीन मार्च तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, पीसी, कैमरा, साउंडबार, ब्लूटूथ स्पीकर्स और रेफ्रिजरेटर जैसे प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में एप्लायंसेज पर 60 प्रतिशत तक, AC और रेफ्रिजिरेटर्स पर 40 प्रतिशत , स्मार्ट टीवी मॉडलों की रेंज पर 50 प्रतिशत तक और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसमें Samsung, Whirlpool, LG, Sony, Fujifilm, Panasonic, Sanyo और TCL जैसी कई बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा कुछ प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

 

oneplus-tv-with-display-on.jpg

अगर OnePlus 55-inch QLED TV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस सेल के दौरान आपको खरीदने करने पर SBI कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। OnePlus TV में 55 इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके स्क्रीन का रिजॉल्यूशन (1920x1080) पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 95.7% का है। इसमें Dolby Vision औरHDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए इस टीवी में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 फ्रंट और 2 बैक में हैं। इस टीवी के यूजर्स को स्मार्टफोन की तरह ही तीन साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा। यूजर्स को इस टीवी में वूट, नेटफ्लिक्स, इरोस नाव, सन एनएक्सटी जैसे डिजिटल कंटेंट की सुविधा मिलेगी।

 

mitv.jpg

Mi LED TV 4A Pro को सेल के दौरान 12,499 रुपए में खरीद सकते हैं। MI LED TV 4A Pro स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसमें YouTube, गूगल असिस्टेंट और Chromebook जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही 700 से ज्यादा कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा एचडी डिस्प्ले और 20W स्पीकर भी मिलेगा। इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में 2.4GHz Wi-Fi, 2 USB 2.0 ports और 3 HDMI ports और 1 Ethernet port दिया गया है।

ac---in-the.jpg

Whirlpool 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC को 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 37,000 रुपये रखी गयी है यानी इस एसी पर आपको 14,001 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं बिना ब्याज वाली ईएमआई के तहत एसी को मात्र 1,083 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी की ओर से 1 साल की वारंटी भी मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VIb09A

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...