28 फ़रवरी 2020

Samsung Galaxy S20 सीरीज की भारत में बुकिंग शुरू, 5000 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली: सैमसंग अपने Samsung Galaxy S20 सीरीज को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर के साथ ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा है। कंपनी की तरफ से Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra खरीदने पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। भारत में फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गयी है और फोन की शिपमेंट 6 मार्च से होगी। इतना ही नहीं Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक नए Galaxy Buds+ को सिर्फ 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Galaxy S20 की बुकिंग करने वाले यूजर्स Galaxy Buds+ के लिए केवल 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। बता दें कि Samsung Galaxy Buds+ की कीमत भारत में 11,999 रुपये रखी गयी है। साथ ही अगर ग्राहक Samsung Care+ को 1,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इसकी असल कीमत 3,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S20 सीरीज पर मिलेगा डबल डेटा का बेनिफिट

स्मार्टफोन खरीदने वाले Reliance Jio यूजर्स को 4,999 रुपये वाले अनुअल प्लान पर डबल डेटा बेनिफिट्स और एक्सट्रा एक साल की अनलिमिटेड सर्विसेज मिलेंगी। वहीं Airtel प्रीपेड यूजर्स को 298 और 398 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा। इसका लाभ एयरटेल यूजर्स को शुरू के 10 रिचार्ज पर ही मिलेगा। इसके अलावा Vodafone-Idia यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान के पहले 6 रिचार्ज पर डबल डेटा ऑफर का लाभ और चार महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।

Samsung Galaxy S20 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S20 Ultra को 12GB रैम और 16GB रैम के साथ उतारा गया है। इसके साथ तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 128GB, 256GB और 512GB दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने 12GB रैम व 128GB स्टोरेज को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया है, जिसकी कीमत 92,999 रुपये रखी गयी है। फोन को सिर्फ कॉस्मिक ग्रे कलर में बेचा जाएगा। Samsung Galaxy S20 Ultra में 6.9 इंच वाले डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और ये QHD+ रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में Exynos 990 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्सिबल वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है।

Samsung Galaxy S20 Ultra के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल का OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन), दूसरा 48-मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा OIS फीचर के साथ, तीसरा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और चौथा एक VGA डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। बता दें कि फोन का रियर कैमरा 100x स्पेस जूम सपोर्ट के साथ आता है और फ्रंट में 40-मेगापिक्सल का इंन डिस्प्ले कैमरा दिया दिया है। भारत में Samsung Galaxy S20 की शुरुआती कीमत 66,999 रुपये और Samsung Galaxy S20 Plus की कीमत 73,999 रुपये रखी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38cIQqc

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...