21 फ़रवरी 2020

बिहार BPSC परीक्षा कैलेंडर वर्ष 2020-21 के लिए जारी, यहा देखें पूरी सूची

बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ष 2020-21 के लिए बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। बिहार राज्य की सरकारी नौकरियों में रुचि रखने वाले उम्मीदवार जैसे 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 31 वीं बिहार न्यायपालिका प्रतियोगी परीक्षा, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी, सहायक वन संरक्षक परीक्षा प्रतियोगिता, मोटर वाहन निरीक्षक, सहायक अभियंता (सिविल) ), असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिक), असिस्टेंट इंजीनियर (वीएस), असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) वी.एस. परीक्षाएं प्रस्तावित है।

विभिन्न विभागों की परीक्षा टाइम टेबल

64 वी संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा— अप्रेल, मई, जुलाई


65 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा — मार्च, जून, अक्टूबर, दिसम्बर


66 वां संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा - जून के अंतिम सप्ताह,
31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा— मार्च प्रथम सप्ताह), मई (प्रथम सप्ताह व अंतिम सप्ताह), Jul, नवंबर, दिसंबर

सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा— मई, ( द्वितीय सप्ताह), जून, अगस्त, दिसंबर, जनवरी, फरवरी,

सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी परीक्षा - मई, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर

मोटर निरीक्षक परीक्षा— फरवरी का अंतिम सप्ताह

सहायक इंजीनियर (सिविल)— मार्च, मई

सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) - मार्च, मई

सहायक इंजीनियर असैनिक— मई

सहायक इंजीनियर (मैकेनिकल) — मई

बिहार PSC परीक्षा कैलेंडर 2020-21 को डाउनलोड करने के चरण
1) आधिकारिक पोर्टल पर जाएं - bpsc.bih.nic.in

2) पहले लिंक पर क्लिक करें, "वर्ष 2020-21 के लिए BPSC परीक्षा कैलेंडर"


3) पीडीएफ प्रारूप में कैलेंडर आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा

4) बिहार पीएससी परीक्षा कैलेंडर 2020 पर उपलब्ध बीपीएससी परीक्षा तिथियों की जांच करें।


5) तैयारी के उपयोग के लिए बीपीएससी परीक्षा समय सारणी की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32dbUwa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...