24 फ़रवरी 2020

6 कैमरे वाले Nokia 9 PureView के दाम में 15,000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: Nokia 9 PureView खरीदने का खास मौका है। कंपनी ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती की है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 34,999 रुपये में फोन को खरीद सकते है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 49,999 रुपये रखी गयी थी। नई कीमत के साथ फोन ऑफलाइन और ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

Nokia 9 PureView को मिला एंड्रॉयड 10

लॉन्चिंग के दौरान फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है ,लेकिन हाल ही में फोन के लिए कंपनी ने एंड्रॉयड 10 अपडेट जारी किया। Nokia 9 PureView स्मार्टफोन यूज करते हैं और अभी तक अपडेट नहीं मिला है तो Settings >About Phone > System updates में जाकर अपना फोन अपडेट कर सकते हैं। अपडेट फाइल का साइज़ 800 एमबी है। फोन को मिला एंड्रॉयड 10 अपडेट डार्क मोड, स्मार्ट रिप्लाई फीचर, जेस्चर नेविगेशन, प्राइवेसी के लिए अतिरिक्त कंट्रोल, लोकेशन और नवंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ है।

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन (1440x2960 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 3,320 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करती है।

Nokia 9 PureView कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में पांच कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 2+12 मेगापिक्सल के दो RGB सेंसर्स और 12+12+12 मेगापिक्सल के तीन मोनोक्रोम सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीए, एनएफसी, 4 जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39YdCUP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...