20 फ़रवरी 2020

55 सेकेंड में Mi ने बेचे 200 करोड़ रुपये के फोन, जानें इसके फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi Mi 10 को चीन में काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में भारत में ये फोन लोगों को कितना पसंद आएगा ये आने वाले वक्त में पता चलेगा। फिलहाल इस फोन को भारत में लॉन्च होने में थोड़ा समय लगेगा। अगर फोन सेल की बात करें तो चीन में Mi 10 के पहले सेल का आयोजन 14 फरवरी को किया गया था, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। इसके बाद 18 फरवरी को फिर सेल आयोजित की गयी है और महज 55 सेकेंड में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। फोन की बिक्री से हुए कमाई की बात करें तो दो बार की सेल में कंपनी ने 20 करोड़ युआन (200 करोड़ रुपये से ज्यादा) का रेवेन्यू जनरेट किया है। इस फोन की शुरूआती कीमत CNY 3,999 (लगभग Rs 40,000 रुपये) रखी गयी है और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Xiaomi Mi 10 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 90 Hz रिफ्रेश वाली AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और इसके साथ 180Hz का टच रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Xiaomi Mi 10 को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज, दूसरा 8GB रैम व 256GB स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। इन तीनों की कीमत क्रमश: CNY 3,999 (लगभग Rs 40,000), CNY 4,299 (लगभग Rs 43,000) CNY 4,699 (लगभग Rs 47,000) रखी गई है।

Xiaomi Mi 10 कैमरा

Xiaomi Mi 10 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 108 मेगापिक्सल का लेंस, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा-चौथा 2-2 मेगापिक्सल लेंस कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आइस ब्लू में उपलब्ध है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2v3UXZ1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...