26 फ़रवरी 2020

5 मार्च को Realme 6 और Realme 6 Pro का होगा 'स्वैग से स्वागत', सलमान खान बने ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली: Realme 6 और Realme 6 Pro भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। फोन से जुड़ी जानकारी देते हुए Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें Realme 6 के कैमरे को लेकर खुलासा किया है। आपको बता दें कि अब भारत में Realme के ब्रांड एम्बेसडर सलमान खान होंगे।

Realme के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 6 और Realme 6 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। रियलमी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि Realme 6 सीरीज को भारत में 5 मार्च को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्टर में सलमान खान के साथ में Realme 6 की फोटो दिखाई देगी। साथ ही कंपनी ने अपने पोस्ट में से साफ कर दिया है कि Realme 6 में 64MP AI क्वाड कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी कैमरे अल्ट्रा वाइड लेंस, टेलिफोटो लेंस और अल्ट्रा मैक्रो लेंस के साथ होंगे। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा।

Realme X50 Pro 5G फीचर्स

गौरतलब है कि हाल ही में रियलमी ने Realme X50 Pro 5G लॉन्च किया है। इसकी भारत में अलगी सेल 5 मार्च को होगी। इस स्मार्टफोन में 6.44-inch एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में NFC और डुअल-सिम का सपोर्ट है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर रन करता है और फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में तीन फिंगर स्क्रिन शॉट फीचर मौजूद है।

Realme X50 Pro 5G को कंपनी ने तीन रैम वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, दूसरा 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और तीसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 37,999, 39,999 और 44,999 रखी गयी है। फोन के रियर में 12+64+8 मेगापिक्सल और चौथा ब्लैक एंड वाइट प्रोट्रेट कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी जाएगी है 65W सुपरडाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। गेमिंग को ध्यान में रखते हुए फोन में VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pq2HLT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...