26 फ़रवरी 2020

48MP कैमरे के साथ Vivo Z6 5G Smartphone होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल कंपनी वीवो के Vivo Z6 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को ऑनलाइन वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन का नाम लिस्टिंग में नहीं दिया गया है। इससे पहले फोन को पिछले महीने V1963A मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर दिखा गया था। घरेलू बाजार में फोन की प्री-बुकिंग अगले महीने यानी मार्च से शुरू होगी।

Vivo Z6 5G स्पेसिफिकेशन

TENAA की लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Z6 5G स्मार्टफोन 6.57 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2080 पिक्सल है। वीवो ज़ेड6 5जी में स्नैपड्रेगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट में पीसी ग्रेड लिक्विड कूलिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। फोन को आइस एज, ऑरोरा ब्लैक और इंटरस्टैलर सिल्वर कलर में उतारा जाएगा।

Vivo Z6 5G स्मार्टफोन कैमरा

Vivo Z6 5G के रियर में चार कैमरा दिया जाएगा। इसमें पहला कैमरा 48 मैगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कंपनी फोन को 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम दिया जाएगा। इसके साथ 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। स्मार्टफोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल के पास फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

गौरतलब है कि iQoo 3 5G और Realme X50 Pro 5G को भारत में पेश किया गया है। iQoo 3 5G में स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर आधारित UI 1.0 पर रन करता है। Realme X50 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर रन करता है और फोन में Qualcomm Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी दोनों ही फोन में एक ही प्रोसेसर के साथ आते हैं। इतना ही नहीं दोनों फोन में डुअल सिम का सपोर्ट है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c95fYE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...