25 फ़रवरी 2020

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड: परीक्षा शेड्यूल जारी, पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा 12 अप्रैल को

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (rajasthan staff selection board) की ओर से पहली बार परीक्षाओं की तिथियां जारी की गईं। इसके अनुसार पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 3 सीधी भर्ती परीक्षा-2018 12 अप्रैल को, फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2018 19 अप्रैल और अन्वेषक (कृषि) सीधी भर्ती परीक्षा-2019 10 मई को होगी।
उल्लेखनीय है कि पुस्तकालयाध्यक्ष सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद इसे जनवरी में रद्द कर दिया गया था। पत्रिका ने इस संबंध में 12 फरवरी को '87 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजारÓ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

विस्तृत विज्ञप्ति के साथ ही जारी हो परीक्षा की तिथि : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (Union Public Service Commission (UPSC) की तर्ज पर प्रदेश में आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि विज्ञप्ति के साथ ही जारी करने की मांग हो रही है। दरअसल, यूपीएससी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा भर्ती परीक्षा से पहले ही एक साल का संभावित शेड्यूल जारी किया जाता है। हालांकि, सालभर की कुछ परीक्षाएं तय हैं, लेकिन यूपीएससी साल में छह-सात तिथियां रिजर्व में रखती है, जिन पर अलग-अलग विभागों की विशेष भर्तियां की जाती हैं। संबंधित विभाग द्वारा अभ्यर्थना भेजने के बाद चयन बोर्ड और आरपीएससी द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाती है। फिर आवेदन तिथि, पद-योग्यता आदि से संबंधित विस्तृत विज्ञप्ति जारी की जाती है।

2498 पदों पर भर्ती
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 3 सीधी भर्ती के 700 पदों के लिए परीक्षा 12 अप्रैल को।
फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के 1736 पदों के लिए परीक्षा 19 अप्रैल को।
कृषि विभाग में अन्वेषक कृषि सीधी भर्ती 2019 के लिए कुल 62 पद हैं। इसके लिए परीक्षा 10 मई को होगी।

तीन पेंडिंग परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी कर दी गई हैं। अन्य परीक्षाओं का आयोजन आवेदन के आधार पर तय होगा।
बी.एल.जाटावत, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32vCwIX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...