नई दिल्ली: Realme स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के अलावा अब Amazon पर भी बेचा जाएगा। इसकी जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर दी है। माधव सेठ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि 31 जनवरी यानी आज से Realme C2 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी वेरिएंट, Realme 5 Pro, Realme XT, Realme X और Realme 5 को Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
Realme C2 हैंडसेट के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में बेचती है। यह फोन डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक, डायमंड रूबी और डायमंड सेफायर रंग में उपलब्ध है। Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
Realme 5 Pro को 1000 रुपये कम कीमत में बेचा जाता है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये , 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है। पवार के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme XT के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में बेचा जाता है। Realme XT में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 64+8+2+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38Sh2bd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.